महाराजगंज, मई 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अपराध निरोधक समिति की ओर से सदर ब्लाक सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित किया गया। साथ ही सभी को आईकार्ड भी मुहैया कराया गया। संचालन जिला सचिव श्रीनाथ धर दुबे ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समिति पदाधिकारियों के ऊपर अपराध को नियंत्रित करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मौजदा समय में जिस तरीके से पुलिस कार्य कर रही है उसमें भी समिति के सदस्य पीड़ितों व जरूरतमंदों की मदद करके पुण्य कमा सकते हैं। मंडलीय सचिव संजय कुमार पांडेय ने समिति के बारे में बताया कि यह समिति 1938 में अस्तित्व में आया। प्रदेश सरकार के संरक्षण में संचालित इस समिति का मुख्य कार्य अपराध को कम करने में मदद करना व पीड़...