सुल्तानपुर, दिसम्बर 20 -- सुलतानपुर, संवाददाता । साक्षी सृजन संवाद समिति एवं कथा समवेत पत्रिका के संयोजन में जिला पंचायत सभागार में 'माँ धनपती देवी स्मृति कथा साहित्य सम्मान समारोह एवं साहित्यिक संगोष्ठी-2025' का आयोजन किया गया। जिसमें लोकभूषण आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप की अध्यक्षता में कहानी प्रतियोगिता में सफल कहानीकारों और प्रतियोगिता के निर्णायकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ शोभनाथ शुक्ल ने कहा कि समय समाज और जीवन की व्यापक प्रस्तुति और सामाजिक समरसता को जनसरोकारों की पक्षधरता के साथ पाठकों तक पहुंचाने की कला आज भी कहानी में विद्यमान है। संगीता शुक्ला, अध्यक्ष और अतिथियों द्वारा इस वर्ष कहानी प्रतियोगिता में सफल हुए कहानीकार डॉ लता अग्रवाल भोपाल,वीना श्रीवास्तव राँची, यामिनी नयन गुप्ता रामपुर, मनोरमा पंत भोपाल सहित प्रति...