औरंगाबाद, जनवरी 28 -- नवीनगर के मंगल बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को खिलाड़ियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रियंका सिंह के द्वारा प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय और कन्या मध्य विद्यालय के वॉलीबॉल और कबड्डी टीम के छात्रों को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में प्लस टू वॉलीबॉल टीम की छात्रा शब्बा नाज, नमन बीजा, ब्यूटी कुमारी, रूचि कुमारी, अंशु कुमारी, रौशनी कुमारी, सुमन कुमारी, नैन्सी कुमारी, अंजली कुमारी, स्वीटी कुमारी, राजनंदनी कुमारी, सलोनी कुमारी तथा कन्या मध्य विद्यालय के कबड्डी टीम की छात्रा खुशी कुमारी, आंचल कुमारी, निधि कुमारी, श्वेता कुमारी, शालिनी कुमारी, रेखा कुमारी, रिंकी कुमारी, फरहत परवीन, शिल्पी कुमारी, तनु कुमारी, ज्योति कुमारी आदि का नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि नवीनग...