मधुबनी, अप्रैल 11 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। मार्च 2025 में अन्य महीनों की तुलना में तीन गुना मुकदमों का निष्पादन हुआ। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने लक्ष्य से अधिक मुकदमा डिस्पोजल करने वाले पुलिस अफसरों को शुक्रवार शाम क्राइम मीटिंग में रिवार्ड देकर सम्मानित किया। एसपी ने बताया कि बीते मार्च महीने में 1830 आपराधिक मुकदमा का निष्पादन किया गया। जो अन्य महीनों की तुलना में लगभग तीन गुना है। उन्होंने बताया कि दो दर्जन पुलिस अफसरों ने मार्च में 12 से 15 केस का अनुसंधान पूरा कर न्यायालय में अंतिम प्रपत्र समर्पित किया है। यह एक अफसर के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने बताया कि राजनगर के दारोगा आरती कुमारी, श्रेया शालिनी, बेनीपट्टी थाना की दारोगा जुली कुमारी, रहिका थाना की दारोगा रुचि कुमारी, पंडौल थाना के दारोगा चंद्रदीप ठाकुर, फुलपरास था...