सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- कादीपुर, संवाददाता। क्षेत्र के सरैया मुस्तफाबाद निवासी धीरज पांडे को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में राज्यपाल ने सम्मानित किया है। विश्वविद्यालय परिषद के तत्वावधान में चार अगस्त को आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में कई वेटलिफ्टिंग प्रतिस्पर्धाओ एवम अखिल भारतीय यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट कार्य करने एवं पदक प्राप्त करने पर धीरज पांडे को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्मृति चिन्ह एवम पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर धीरज के कोच रहे प्रदीप कुमार राय को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...