प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- प्रतापगढ़। महाकुम्भ के दौरान पुलिस का सहयोग करने वाले व्यापारियों को मंगलवार को नगर कोतवाली में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। व्यापारियों ने महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को भोजन, जलपान कराने में पुलिस का सहयोग किया था। इसके अलावा श्रद्धालुओं के ठहरने और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई थी। एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर मंगलवार को नगर कोतवाली में कोतवाल जय चंद भारती ने व्यापारियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में सुरेश कुमार अग्रवाल, मनोज खंडेलवाल, अनिल केसरवानी, अर्पित खंडेलवाल, रोशन लाल, श्यामजी जायसवाल, ओम प्रकाश अग्रहरि, जवाहरलाल, विपिन अग्रवाल, मनोज केसरवानी, सुरेश सोनी, प्रहलाद खंडेलवाल, विपिन केसरवानी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...