जामताड़ा, मार्च 11 -- जामताड़ा। इंडियन आर्मी मेडिकल कोर में हवलदार के पद पर पदस्थापित हंसमुख स्वभाव मृदु भाषी एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी राजीव कुमार सिंह की अंतिम यात्रा पूरे सम्मान के साथ निकाल गया। उनके अंतिम दर्शन को लेकर पूरा जामताड़ा उमड़ पड़ा। सभी की आंखें आंसू से भरे थे, लेकिन शहीद के सम्मान में गगन भेदी नारे लगातार गूंज रहा था। बता दे कि बीते 07 मार्च को ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ जाने से राजीव कुमार सिंह का निधन हो गया था। रविवार की देर रात उनके पार्थिव शरीर को इंडियन आर्मी के सिख रेजीमेंट प्लाटून के साथ एमसी के सूबेदार केपी सिंह के नेतृत्व में जामताड़ा आजादपाड़ा स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया। उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए देर रात से ही लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। सुबह आर्मी के सिक्ख रेजिमेंट के प्लाटून की...