बगहा, अप्रैल 11 -- बेतिया नगर निगम के अधीन काम करने वाले व सेवानिवृत्त कर्मचारी कम वेतन और पेंशन की मार से बेजार हो रहे हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 40 साल तक काम किया लेकिन, अब उन्हें पेंशन नहीं दी जा रही है। वहीं वर्तमान में काम कर रहे कर्मचारियों का तनख्वाह बेहद कम है। इस तनख्वाह से घर चलाना मुश्किल है। कर्मचारियों के यूनियन के अध्यक्ष हरेंद्र पटेल ने कहा कि आउटसोर्स के तहत कार्यरत कर्मियों को बेतिया नगर निगम से अन्य कर्मियों की भांति 18000 की मासिक मजदूरी मिलनी चाहिए। सीवान नगर परिषद में कर्मचारियों को प्रतिमाह 18000 रुपए मिलते हैं लेकिन बेतिया नगर निगम होने के बावजूद कर्मचारियों को मात्र 9000 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। इतने कम पैसों में परिवार का भरण-पोषण, बच्चों की शिक्षा, इलाज आदि का खर्च नहीं चल पा रहा है। यहां ...