नई दिल्ली, अगस्त 25 -- कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर क्रिकेट में रुचि रखते हैं। यही कारण है कि जब उन्होंने सुना कि भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट ले लिया है तो उनसे रहा नहीं गया। शशि थरूर ने सीधे बीसीसीआई पर निशाना साधा और कहा कि एक शानदार टेस्ट करियर की वजह से पुजारा एक सम्मानजनक विदाई के हकदार थे। वह मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय टीम के लिए खड़े रहे थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। सीनियर कांग्रेस लीडर ने जोर देकर कहा कि पुजारा को टीम से बाहर किए जाने से पहले उनको थोड़े और मौके मिलने चाहिए थे। थरूर ने एक्स पर लिखा, "चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट पर मुझे बहुत अफसोस हो रहा है। भले ही हाल ही में भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद यह जरूरी था और भले ही उनके ...