अल्मोड़ा, फरवरी 17 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। सम्मानजनक पेंशन की मांग को लेकर अल्मोड़ा में राज्य आंदोलनकारियों ने सोमवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सरकार पर आंदोलनकारियों और आश्रितों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में जमा हुए राज्य आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि आज भी सरकार राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानजनक पेंशन नहीं दे रही है। उन्हें कम से कम 20 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जानी चाहिए। राज्य आंदोलनकारी बनने से छूटे लोगों को फिर से चिह्नित किया जाए। इसके अलावा आश्रितों के लिए भी पेंशन की व्यवस्था और क्षैतिज आरक्षण का लाभ पाने के लिए प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था सुधारी जाए। जिससे दूर दर...