बिजनौर, अगस्त 28 -- चंदक। चंदक के गांव किशनपुर निवासी राकेश पहलवान की पुत्री भूमि पहलवान ने उत्तर प्रदेश महिला कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं राष्ट्रीय अंडर सीनियर वर्ग में रजत पदक जीतकर अपने जनपद व गांव किशनपुर का नाम रोशन किया है। बुधवार को गांव में आयोजित समारोह में भूमि को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी ने भूमि व अन्य विजेताओं को शॉल, स्मृति चिन्ह भेंट कर नगद इनाम देकर सम्मानित किया। कस्बे के बालाजी बैकट हॉल में बुधवार को उप्र महिला कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक व नेशनल अंडर सीनियर महिला वर्ग में रजत पदक जीतकर गांव किशनपुर भूमि पहलवान का जोरदार स्वागत हुआ। सम्मान समारोह की अध्यक्षता रामपाल सिंह मुखिया व संचालन रिया चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा ...