बक्सर, जनवरी 24 -- युवा की लीड ----- बोलीं डीएम कला के क्षेत्रों की प्रतिभावान बालिकाओं को किया सम्मानित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया फोटो संख्या 37 कैप्शन - शनिवार को कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करती करती डीएम साहिला व डीडीसी निहारिका छवि। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मान व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डीएम साहिला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की। कला व संस्कृति विभाग अंतर्गत कला के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान बनाने वाली प्रतिभावान बालिकाओं को शील्ड व मेडल से सम्मानित किया गया। इससे समाज को यह संदेश दिया कि हर क्षेत्र में बेट...