बाराबंकी, जून 19 -- बाराबंकी। देवा थाना के रामपुर कैथी गांव में एक व्यक्ति द्वारा कोर्ट का सम्मन रिसीव किये जाने से नाराज भाई व भतीजों ने उसे पीट दिया। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित की पत्नी ने आरोपियों पर केस दर्ज कराया है। रामपुर कैथी गांव निवासी आरती देवी पत्नी रिंकू ने देवा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 16 जून की रात करीब साढ़े नौ बजे पति रिंकू को एक सम्मन प्राप्त हुआ। जिसे दिखाने पति रिंकू अपने बड़े भाई रामसजीवन के यहां गए थे। इस सम्मन में रामसजीवन का भी नाम था। छोटे भाई रामसजीवन द्वारा सम्मन रिसीव किये जाने से नाराज रामसजीवन व उनके बेटों जसवन्त, बलवन्त व श्यामू पुत्री नेहा व राम सजीवन की पत्नी ने मिलकर लाठी डण्डा व ईंट से रिंकू पर हमला कर दिया। विपक्षी ने उन्हें बेरहमी से पीटा। मारपीट में रिंकू के सिर व शरीर पर कई च...