अंबेडकर नगर, जून 19 -- अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जनता की शिकायतों में शिथिलता बरतने के आरोप में सम्मनपुर थानाध्यक्ष जेपी सिंह यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि एसओ मामले में एफआईआर न दर्ज करके मामले को टालते थे। वहीं अकबरपुर कोतवाली में तैनात सिपाही अमित तिवारी का मारपीट का वीडियो वायरल होने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। हांलाकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को करने के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि नशे में धुत सिपाही ने नवीन सब्जी मंडी में खुद को इंचार्ज बताकर कई लोगों के साथ मारपीट की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...