देवरिया, मार्च 10 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार की शाम इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ क्षेत्र के एक दर्जन सम्मत स्थान का निरीक्षण किया। रमजान के महीने में पड़ रहे होली के मद्देनजर पुलिस कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रही है। गुरुवार को होलिका दहन से पहले प्रशासन ने सभी स्थानों के निरीक्षण का निर्देश दे रखा है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने सिरसिया नंबर एक, मदिरा पाली, डिघवा समेत एक दर्जन सम्मत स्थान का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने आयोजकों को जरूरी हिदायतें दी। उन्होंने किसी भी तरह के अफवाह से बचने की अपील की और कोई छोटी बात भी होने पर पुलिस को जानकारी देने की हिदायत दी। इस दौरान कांस्टेबल पंकज यादव समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी साथ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...