हरिद्वार, मई 9 -- ज्वालापुर में ज्वैलरी शोरूम पर अवैध कब्जे करने की नियत से 12 से अधिक लोग आ धमके। आरोप है कि आरोपियों ने कब्जे का प्रयास किया। पुलिस ने शिकायत आने के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नन्द विहार ज्वालापुर निवासी गौरव मित्तल ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी एक भूमि और ज्वैलरी शोरूम आर्यनगर में है। उनका परिवार पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से इस संपत्ति का मालिक है। बताया कि शुक्रवार को सुबह सात बजे सूचना मिली कि सतेन्द्र कुमार निवासी भरतपुर मजरा लिब्बरहेड़ी मंगलौर 10-12 लोगों के साथ रात्रि के समय गेट का ताला तोड़कर संपत्ति परिसर में घुस गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...