हापुड़, अप्रैल 11 -- संभल प्रशासन, बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में हापुड़ की चार शिक्षिका सम्मानित की गई हैं। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई जनपदों के शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में चार शिक्षिका ऋतु श्रीवास्तव, रेणु देवी, पारुल प्रियम एवं शीतल सैनी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि ये कार्यशाला और भ्रमण कार्यक्रम से उनमें एक नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है और जो भी इन दो दिनों में उन्हें प्राप्त हुआ है उसे वो अपने जनपद के शिक्षकों के साथ अवश्य साझा करेंगे। अंत में अतिथियों ने चारों शिक्षिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...