संभल, नवम्बर 14 -- संभल। शुक्रवार सुबह बिछोली गांव स्थित ईदगाह पर रखी पराली में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह सुलगी चिंगारी ने तेजी से फैलकर भयावह रूप ले लिया। आग में लगभग दो दर्जन से अधिक किसानों की करीब 200 बीघा की पराली, जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है, पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे के दौरान गांव में अफरा-तफरी मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...