चक्रधरपुर, जुलाई 30 -- चक्रधरपुर,संवाददाता ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए यहां यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुछ परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 29 जुलाई से लेकर 14 अगस्त तक लाइन ब्लॉक की तैयारी है। जिसको लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी वहीं कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट तथा परिवर्तित मार्ग से चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 20832 सबलपुर शालीमार एक्सप्रेस 7, 10, 12 और 14 अगस्त को , ट्रेन नम्बर 20831 शालीमार सम्बलपुर एक्सप्रेस 8, 11, 13 और 15 अगस्त को , ट्रेन नम्बर 22804 सम्बलपुर शालीमार एक्सप्रेस 8 और 15 अगस्त को, ट्रेन नम्बर 22803 शालीमार सम्बलपुर एक्स...