गोंडा, मार्च 19 -- गोंडा, संवाददाता। अयोध्या रोड स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का जिला जज अनीता राज ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला जज ने सम्प्रेक्षण गृह में रह रहे किशोरों के मुकदमे की पैरवी, नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सम्प्रेक्षण गृह में प्रदत्त सुविधाओं का जायजा लिया। जिला जज ने किशोर न्याय समिति के निर्देशानुसार सम्प्रेक्षण गृह में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला जज ने प्रभारी अधीक्षक को साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। जिला जज ने स्टोर रूम व किचन के निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने किशोरों से उनके मुकदमे के बाबत भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक संतोष कुमार दूबे ने बताया गया कि वर्तमान में सम्प्रेक्षण गृह में 55 किशोर रह रहे हैं। निरी...