मुंगेर, जुलाई 8 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर की सभ्यता व संस्कृति में सम्प्रदायिक सौहार्द, भाईचारगी, सद्भाव और प्रेम-शांति सभी धर्मालंबियों के दिलो दिमाग पर हमेशा छाया रहती है। सच में लौहनगरी जमालपुर देश के पटल पर सम्प्रदायिक सौहार्द आज एक मिसाल है। यह बातें मुंगेर एसडीओ कुमार अभिषेक ने मुहर्रम की दसवीं की रात (रविवार) ताजिया जुलूस के दौरान आयोजित पगड़ी सम्मान समारोह में कही। पगड़ी सम्मान समारोह इमामबाड़ा नंबर एक सदर बाजार, इमामबाड़ा तीन वलीपुर रोड में अलग अलग समय पर समारोहपूर्वक आयोजिन किया गया। एसडीओ कुमार अभिषेक ने कहा कि शांति व विधि-व्यवस्था की जब कभी भी बात होती है, तो बड़े ही गर्व और फर्क से कहते बनता है कि जमालपुर की चिंता न करें। यहां शांति व प्रेम तथा सद्भाव की दरिया बहती है। एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने कहा कि सुना है कि जमाल...