कौशाम्बी, मई 18 -- सिराथू तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव व एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ ने जनशिकायतों को सुना। इस दौरान चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए बाकी के लिए मातहतों को निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 47 शिकायतों में राजस्व, पुलिस सहित अन्य विभागों की शामिल रहीं। इसमें से अधिकारियों ने चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। एसडीएम सिराथू ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायतो को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपस्थित सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि ...