कौशाम्बी, अगस्त 2 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 152 फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं अफसरों के समक्ष रखा। एडीएम न्यायिक प्रबुद्ध सिंह व एसडीएम योगेश कुमार गौड़ ने मौके पर 15 शिकायतों का निस्तारण करते हुए बाकी के ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश मातहतों को दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रबुद्ध सिंह ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने, तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयांतर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। साफ कहा कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाए। वहीं एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ ने ग्राम पंचायतों में बन...