देवरिया, जनवरी 6 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड में भी न्याय की उम्मीद में बड़ी संख्या में फरियादी तहसील पहुंचे। हालांकि अधिकांश को निराशा ही हाथ लगी। दिवस पर आए 78 फरियादियों में 11 की शिकायतों का समाधान हुआ। दिवस पर अधिक विद्युत बिल और राजस्व के मामले छाए रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन शिकायतों का निस्तारण मौके पर संभव नहीं हो सका है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर निस्तारित किया जाए, ताकि आमजन को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से रहते हुए भूमि विवाद से संबंधित मामलों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। पात्र आवे...