बरेली, फरवरी 16 -- शनिवार को तहसील सभागार में एडीएम प्रशासन दिनेश की अध्यक्षता में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जा, अवैध निर्माण पर एसडीएम ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिये। पंचायत सेंथल के अध्यक्ष कंबर एजाज शानू ने आधार कार्ड बनाने और संशोधन होने का कार्य बंद होने की शिकायत की। कुल 53 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से सात का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इसमें एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह, सीओ हर्ष मोदी, बीडीओ महेशचन्द्र शाक्य आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...