बिजनौर, दिसम्बर 20 -- शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम एफआर वान्या सिंह पहुंची और फरियादियों की शिकायत सुनी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 50 शिकायते दर्ज हुई दो का मौके पर ही निस्तारण हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 22, पुलिस 15, विद्युत 06,विकास तीन, अन्य पांच शिकायतें सहित 50 शिकायतें दर्ज हुई है जबकि दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। एडीएम एफआर वान्या सिंह ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए बताया कि फरियादियों की शिकायत का निस्तारण जल्द करें और मौके पर ही जाकर शिकायत का निस्तारण करें। इस मौके पर एसडीएम नितिन तेवतिया, तहसीलदार आलोक कटियार, नायब तहसीलदार ओमकार सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...