सहारनपुर, मई 4 -- बेहट शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अर्चना द्विवेदी ने जन समस्याएं सुनी। उनके समक्ष कुल 42 शिकायतें दर्ज कराई गई, जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के तहसील महासचिव पुरुषोत्तम ने गांव बड़वाला की आबादी के बीच से 11 केवीए की विद्युत लाइन को हटाए जाने, हरियाणा के जनपद यमुनानगर के गांव अलाहर निवासी रेशमा ने तहसील बेहट क्षेत्र के गांव रहीमपुर रकबे में स्थित अपनी कृषि भूमि की पैमाइश कराने, जानीपुर निवासी मुनेश ने चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराने और गांव रूहालका निवासी सुखबीर सिंह, रामकुमार, अशोक, सुशील, सोमपाल आदि ने उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कार्य शुरु कराए जाने की मांग की है। इस अवसर पर एसडीएम मानवेंद्र सिंह, तहसीलदार दीपांकर देव व ...