सहारनपुर, नवम्बर 15 -- दिल्ली हाईवे पर रेलवे फाटक के पास नवनिर्मित तहसील मुख्यालय के शुभारंभ के बाद पहली बार तहसील मुख्यालय पर सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 38 समस्याएं आई। जिनमें से मौके पर एसडीएम ने 3 समस्याओं का निस्तारण कराया। बाकी बची समस्याओं के निस्तारण के लिए एसड़ीएम ने समस्याओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। शनिवार को तहसील मुख्यालय पर एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग 23, आपूर्ति विभाग 05, विद्युत विभाग 04, पुलिस विभाग 04, विकास विभाग की 02 समस्याएं आई। एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने समस्याओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के जल्द निस्तारण करन...