बिजनौर, दिसम्बर 6 -- बिजनौर। सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर 23 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें 3 शिकायतों का मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निराकरण करा दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम जसजीत कौर ने कहा कि तहसील दिवस व आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग शासन स्तर से की जा रही है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाली शिकायतों को सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से लेते हुए ससमय उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रितु चौधरी , मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कौशलेंद्र सिंह, सीओ सिटी संग्राम सिंह, सहित अन्य सभी विभागों के जिला स्तरीय एवं स्थानीय...