सहारनपुर, जून 22 -- सीडीओ सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में सदर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 18 शिकायतें आईं जिसमें तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों में जांचकर्ता अधिकारी मौके पर उभयपक्षों की मौजूदगी में पूर्ण पारदर्शिता से शिकायत का निस्तारण करें तो अधिकांश शिकायतों का समाधान हो सकता है। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान समेत आयोजित विभिन्न दिवसों को और अधिक प्रभावी बनाए जाने पर बल देते हुए कहा कि इन दिवसों में प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 6, विद्युत विभाग की 5, विकास विभाग की 4, नगर निगम, खाद्य एवं रसद विभाग तथा पुलिस विभाग की 1-1 कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्त...