मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- जनपद की चारों तहसीलों सदर, जानसठ, बुढ़ाना, खतौली में सोमवार को आयोजित किये गए सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें आई, जिनमें से का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को संदर्भित करते हुए निर्देशित किया कि पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से मौके पर पहुंच कर शिकायतकर्ता से शिकायत के सम्बन्ध में फीडबैक लें कि बह संतुष्ट है,और मौके का फोटो भी कराएं। जानसठ। डीएम उमेश मिश्रा एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तहसील जानसठ के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। मुजफ्फरनगर सदर। सदर तहसील में 33 प्रार्थना पत्र आए जिनमे...