अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अतरौली। डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में एनेक्सी भवन में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डीएम संजीव रंजन ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध व निष्पक्ष रूप से निस्तारण किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 54 जनशिकायतें प्राप्त हुईं, इनमें से 7 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि 3 मामलों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। संपूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी नीरज जादौन, डीडीओ आलोक आर्य, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, एसडीएम सुमित कुमार, सीओ राजीव द्विवेदी, नायब तहसीलदार मयंक कुमार सहित विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों ने मौजूद रह कर जनसुनवाई की। खैर ...