बरेली, मई 4 -- नवाबगंज तहसील सभागार में शनिवार को डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। इसमें विधायक डॉ. एमपी आर्य ने तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से इलाके में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। इसमें लगे वाहनों से आए दिन हादसे होते हैं। इस पर डीएम ने एसडीएम और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस डीएम की अध्यक्षता में होने की सूचना पर बड़ी तादाद में फरियादी नवाबगंज तहसील सभागार पहुंच गए थे। डीएम फरियादियों की शिकायतें सुन ही रहे थे तभी नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य वहां पहुंच गए। विधायक ने डीएम से शिकायत करते हुए पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन की शिकायत की। एक महिला ने गांव के ही दो दबंगों पर घर में घुसकर उससे छेड़छाड...