फतेहपुर, अप्रैल 6 -- फतेहपुर। तहसील खागा परिसर में स्थित मंदिर पहुंचकर डीएम रविन्द्र सिंह, एसपी धवल जायसवाल ने माथा टेका और विधिवत पूजन अर्चन उपरांत अखंड रामायण का शुभारंभ किया। इसके बाद आयोजित सम्पूर्ण समाधान में फरियादियों की शिकायतों को सुनकर जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। खागा के सभागार में कृषि, राजस्व, पुलिस, सिंचाई, शिक्षा, पेंशन, आवास, शौचालय, नलकूप, चकबंदी, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागो से संबंधित शिकायते पहुंची। जहां पर भूमि कब्जा, चकरोड, घूर गडढ़ो पर कब्जा के अलावा पुलिस विभाग की अधिक शिकायते रही। इस दौरान 248 के सापेक्ष आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि सदर में एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने 114 शिकायतों के सापेक्ष छह निस्तारित की। जबकि बिंदकी में सीडीओ पवन कुमार मीना ने 171 शिकायतों सुनी और तीन मौके पर ...