बरेली, फरवरी 2 -- नवाबगंज। डीएम और एसएसपी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस की लापरवाही से कस्बे के युवक की मध्य प्रदेश में हत्या किए जाने का मामला खूब गूंजा। विधायक के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत कर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। एसएसपी ने एसपी ग्रामीण को जांच के आदेश दिए। डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नवाबगंज पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोग नाराज दिखे। सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पहुंचे विधायक डा. एमपी आर्य ने नवाबगंज पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनके साथ आए रईस अहमद ने शिकायत दर्ज करायी कि उनके बेटे मोहम्मद रिजवान के लापता होने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसकी हत्या का शक जतात...