औरैया, दिसम्बर 20 -- अजीतमल, संवाददाता। तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को लेकर अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद्र मौर्या और उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का शीघ्र, निष्पक्ष और प्रभावी निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर ग्राम आदमपुर निवासी मोतीलाल ने बताया कि 27 सितंबर 2025 को उनके घर पर बिजली मीटर लगाया गया था, लेकिन अब तक बिल जारी नहीं किया गया है। इसके कारण वह बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। वहीं ग्राम उम्मेदपुर के बृजेन्द्र ने शिकायत की कि उनका खेत संख्या 88 का मेड़ विपक्षियों द्वारा काटकर अपने खेत में मिला लिया गया है और शिकायत करने पर उन्हें हरिजन एक्ट का भय दिखाया जा रहा है। राजीवनगर अजीतमल के निवासी शिवकांत ने प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र होने के बाव...