संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद के तीनों तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय तहसील दिवस मेहदावल में आयोजित हुआ। यहां जिलाधिकारी आलोक कुमार और एसपी संदीप कुमार मीना ने जन समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण सम्बंधित कर्मचारियों के साथ मौके पर जा कर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य लक्ष्य है। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही पाए जाने अथवा सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी द्वारा ससमय संज्ञान न लेने को गम्भीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय ...