संतकबीरनगर, जून 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले के तीनों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस खलीलाबाद तहसील में आयोजित हुआ। यहां पर जिलाधिकारी आलोक कुमार और एसपी संदीप कुमार मीना ने लोगों की फरियाद सुनीं। इस दौरान तीनों तहसीलों में कुल 242 मामले आए, इसमें से 17 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने पूर्व के तहसील दिवस में आए प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को एक-एक कर सुना। मौके पर उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी को बुलाकर तत्काल अथवा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने वरासत, भूमि विवाद, अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर...