कौशाम्बी, मार्च 18 -- सोमवार को जिले की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सिराथू में जनशिकायतों को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने एक लेखपाल के अनुपस्थित रहने तो दूसरे की लापरवाही पर विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश एसडीएम सिराथू को दिया। तहसील दिवस में सबसे पहले डीएम ने धारा-24, 116 एवं अन्य मुकदमों से सम्बन्धित फाइलों को देखा। उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, कानून-गो एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि मुकदमें से सम्बन्धित फाइलों को अनुचित ढंग से लम्बित न रखा जाय एवं ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सिराथू सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से पांच शिकायतों का निस्...