एटा, मार्च 1 -- शनिवार को तीनों तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। तीनों तहसीलों में 67 शिकायतें फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की। उसमें से 14 का मौके पर निस्तारण हुआ है। जलेसर तहसील में डीएम ने कहा कि जनशिकायतों के निस्तारण के प्रति शासन गंभीर है। शासन स्तर से लगातार जन शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटरिंग की जा रही है। शिकायत निस्तारण के प्रति सभी अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें। डीएम ने शिकायतों को एक-एक कर सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी को मौके पर बुला कर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। तहसील जलेसर में फरियादियों ने 29 शिकायती पत्र में से पांच का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र, सीएमओ डा. यूके त्रिपाठी, एसडीएम जलेसर भावना विमल, तहसीलदार अरव...