शामली, जून 22 -- शनिवार को जिले की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आई 147 शिकायतों में से मात्र 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। ऊन तहसील में फरयादियों की शिकायते सुनते हुए डीएम एसपी ने प्रमुखता के साथ फरयादियों की शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये है। शनिवार को ऊन तहसील में डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्णढंग से निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। डीएम के समक्ष पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, पूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, बैंक, ब्लाक ऊन से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। कुल 41 शिकायतों में से मात्र दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिय...