शामली, अप्रैल 20 -- शनिवार को जिले की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तीनों तहसीलों में 100 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमें से मात्र 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। डीएम एसपी ने कैराना तहसील में फरयादियों की समस्याऐं सुनते हुए समाधान के निर्देश दिये। शनिवार को कैराना तहसील में डीएम अरविन्द कुमार चौहान व एसपी रामसेवक गौतम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। चेतावनी दी गई की यदि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके समक्ष 35 शिक़ायती पत्र प्राप्त हुई जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। मौके पर एसडीएम कैराना स्वप्निल...