शामली, सितम्बर 21 -- शामली। शनिवार को जिले की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील कैराना में सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके समय पर निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर कुल 18 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखे गए, जिनमें से मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। तहसील शामली में एडीएम सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।एडीएम के समक्ष कुल 40 शिकायती पत्र रखे गए, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीएम शामली अर्चना शर्मा मौजू...