लखीमपुरखीरी, जून 22 -- संपूर्ण समाधान दिवस में 52 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। तहसील सभागार में एडीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व एवं आपदा विभाग की 26, पुलिस विभाग 07, संयुक्त जांच को 06, खाद्य एवं रसद विभाग 04, ग्राम्य विकास विभाग 03, नगर विकास विभाग व लोक निर्माण विभाग की एक-एक शिकायत दर्ज की गई। जिनमें से सिर्फ 9 शिकायतें ही मौके पर निस्तारित हो सकीं। इस मौके पर एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, सीओ गवेन्द्र पाल गौतम,नायब तहसीलदार सर्वेश यादव, भानुप्रताप सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा. गनेश कुमार समेत तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...