सहारनपुर, जून 22 -- कमिश्नर अटल कुमार राय ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में 11 विभागीय अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है। इसके लावा जो भी अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे उन्हें कमिश्नर ने योग दिवस को देखते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया। कमिश्नर की इस कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों में खलबली मची रही। शनिवार को तहसील मुख्यालय पर कमिश्नर अटल कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। जिसमें 11 विभागीय अधिकारी सिंचाई विभाग, मंडी समिति रामपुर, अधिशासी अधिकारी नानौता, खंड विकास अधिकारी रामपुर व नानौता, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, वन विभाग, सीएचसी अधीक्षक नानौता , विद्युत विभाग आदि के अधिकारियों के उपस्थित न ह...