पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पीलीभीत/पूरनपुर, हिटी। संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने लोगों की शिकायतों को सुना। इस दौरान अलग-अलग विभागों की 39 शिकायतें आई। इसमें चार का मौके पर ही निस्तारण किया। शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेज दिया गया। डीएम ने साफ तौर पर कहाकि पारदर्शिता से दोनों ही पक्षों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण कराएं। इसके बाद इसे पोर्टल पर अपलोड किया जाए ताकि निस्तारण को परखा जा सके। तहसील में शनिवार को आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम ज्ञानेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। समाधान दिवस में कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए...