मुजफ्फर नगर, अप्रैल 28 -- तीर्थनगरी में शुकतीर्थ में भागवत के आदि प्रवक्ता, व्यास नंदन, परमहंस चूड़ामणि, जीवन मुक्त श्री शुकदेव जी महाराज की जयंती के साथ मनाई गयी। श्री शुकदेव पीठ पर प्राचीन अक्षय वट की परिक्रमा के बाद श्री शुकदेव मंदिर में अभिषेक पूजन विधि-विधान से किया गया। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज ने श्री शुकदेव रूप द्वार से शोभायात्रा का शुभारम्भ करते हुए कहा कि ज्ञान, वैराग्य, त्याग और मोक्ष के मूर्तिमान स्वरूप महामुनि शुकदेव जी भागवत के आदि प्रवक्ता हैं। पिता वेदव्यास जी से भागवत का अध्ययन किया। कालांतर में राजा परीक्षित को माध्यम बनाकर सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए भागवत ज्ञान गंगा की धारा शुकतीर्थ में प्रवाहित की। जिसके बाद बैंड बाजों के संगीत और भक्ति गीतों पर शोभायात्रा शुरू हुई, जिसमें रथों पर चितौड़गढ़ से प्रसिद्ध क...