मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर पीठाधीस्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने पूरे विश्व की सुख, शांति और समृद्धि की मंगल कामना के साथ रुद्राभिषेक किया। प्रतिवर्ष की भांति शिवरात्रि के अवसर पर भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम स्तिथ शिव मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग पर पूरे दिन कांवर जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वेदमंत्रों से तीर्थ नगरी गुंजायमान रही। स्वामी ओमानंद महाराज ने वेदपाठी ब्राह्मणों की उपस्तिथि में भगवान आशुतोष शिव का गाय के दूध से अभिषेक कर विश्व मंगल की कामना की। उन्होंने बताया कि भगवान देवाधिदेव महादेव गृहस्थ, सन्त और भक्त तीनों के सच्चे प्रेरणास्रोत तथा आराध्य हैं। भगवान शंकर अजर, अमर, अविनाशी, नित्य तथा शाश्वत हैं। शिव ही जगत हैं तथा जगत की सत्ता...