गाजीपुर, सितम्बर 6 -- सैदपुर। नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण सम्पूर्ण का द्वितीय बैच शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंतिम दिन प्रशिक्षण सत्रों में विषय विशेषज्ञों ने शिक्षकों को विभिन्न शैक्षणिक पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। अंग्रेजी शिक्षण पर शिवकुमार पांडेय, कक्षा प्रबंधन पर डॉ. सर्वेश कुमार राय और गणित पर आलोक तिवारी ने प्रशिक्षण सत्र का संचालन किया। प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया कि द्वितीय बैच में भदौरा क्षेत्र के 93 व नगर क्षेत्र के सात शिक्षकों सहित कुल 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। पांच दिवसीय सत्र का संचालन प्रवक्ता राजवंत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अनामिका, अभय चंद्रा, निधि सोनकर, अर्चना सिंह, डॉ. शाजिया रसीदी सहित डायट के सभी प्रवक्ता मौजूद रहे। प्रशिक्षण के अंत...