बांका, जनवरी 1 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शहर के पुरानी ठाकुबाड़ी मंदिर प्रांगण में बुधवार को सम्पूर्ण क्रांति मंच के द्वारा के बैठक संपन्न किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा गया, पत्र के मध्यम से उन्हें जेपी सेनानियों की मांगो से उन्हें अवगत कराया गया। जिसमें राज्य सरकार के सलाहकार पार्षद द्वारा प्रत्येक जिलों में गठित त्रि- सदस्यी समिति द्वारा आवेदित भूमिगत जेपी सेनानियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह दिये जाने की बात को बुलंद किया गया। मंच का कहना हुआ कि, दिसम्बर 2024 में ही प्रदेश के समस्त जिलाधिकारीयों को आवेदन पत्रों को जांच हेतु भेजा गया मगर जांचोपरान्त अब तक आगे की प्रक्रिया लंबित है। पत्र के माध्यम से मंच ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि, इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जेपी सेनानियों को अविलम्ब प्रशस...